Dec 14, 2024

महाराजगंज दंगे के तीन आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस जब्त

 महाराजगंज दंगे के तीन आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस जब्त

बहराइच। जिले के महाराजगंज कस्बे में बीते तेरह अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के बाद हुए बवाल व गोली कांड में रेहुआ मन्सूर निवासी रामगोपाल मिश्रा की मौत के बाद जिला प्रशासन द्वारा हत्याकांड में  शामिलआरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए  है। वहीँ हरदी पुलिस द्वारा तीनों लाइसेंसी असलहों को जब्त कर लिया गया है।  जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा असलहा निरस्त्रीकरण के बाद हाजी मसउद अहमद पुत्र हाजी मोहम्मद इब्राहिम का डीबीबीएल गन 12 बोर  , हाजी मोहम्मद अहमद पुत्र हाजी मोहम्मद इब्राहिम निवासी गण महराजगंज कस्बा  जोतचांदपारा  एससबीबीएल गन , अब्दुल हमीद पुत्र अब्दुल मजीद  का एसबीबीएल गन 12 बोर  को थाना हरदी द्वारा पुलिस द्वारा उक्त आग्नेयास्त्रों के जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

No comments: