Dec 18, 2024

सड़क हादसे में बीडीसी के भाई का निधन, सीएचसी पर लगी भीड़

करनैलगंज/गोण्डा - बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया, शव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर वहां लोगों का तांता लग गया। मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसेहिया (धौरहरा) निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश कुमार का भाई अरुण उम्र करीब 18 वर्ष बाइक से कैसरगंज गया था, घर वापस लौटते वक्त जरवल रोड से जरवल कस्बा जाने वाले मार्ग गायत्री मंदिर के पास मिट्टी मिक्सर वाहन की चपेट में आकर मरणासन्न हो गया और देखते ही देखते उसने दम तोड़ दिया। सड़क दुर्घटना में अरुण की मौत की खबर से स्वजनों में कोहराम मच गया। लोगों द्वारा उसे मुस्तफाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, आदर्श अध्यापक रवी प्रताप सिंह, पत्रकार पवन कुमार सिंह तथा अन्य तमाम सगे संबंधियों ने पहुंचकर स्वजनों को ढाढस बंधाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

No comments: