Dec 12, 2024

गोण्डा: चलते वक्त टीवीएस मोपेड में लगी आग, चालक झुलसा, दर्दनाक मौत


गोण्डा - जिले के छपिया थानाक्षेत्र अंतर्गत दीन नगर क्रॉसिंग पर सड़क पर चलते वक्त अचानक आग लगने से धू-धूकर  टीवीएस मोपेड जलने लगी, आग की लपटों से चालक रामू झुलस गया, जिसे लोगो द्वारा नजदीकी अस्पताल भेजवाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अयोध्या ले जाया गया। बताया जा रहा है कि वाहन चालक रामू गांवों में जाकर कबाड़ खरीदने का काम करता था, कबाड़ लादकर ले जाते वक्त छपिया कस्थित दीन नगर क्रॉसिंग के पास यह यह हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में गंभीर रूप से झुलसे रामू की अयोध्या में इलाज के दौरान मौत हो गई।

No comments: