लखनऊ
हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस हैदर अब्बास रजा का शुक्रवार रात को निधन हो गया वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे शाम 7.30 बजे हैदर अब्बास रजा ने अंतिम सांस ली जस्टिस हैदर अब्बास रज़ा को 2014 में, लखनऊ के शिया कॉलेज की संपत्ति को पटरी पर लाने के लिए तत्कालीन राज्यपाल श्रीराम नाइक ने उन्हें प्रशासक नियुक्त किया था. उस समय, कॉलेज में मैनेजमेंट कमिटी को लेकर पिछले एक साल से विवाद चल रहा था. जस्टिस रज़ा ने कॉलेज और ट्रस्ट से जुड़े सभी मामलों की जांच की थी लखनऊ विश्वविद्यालय से विधि के छात्र रह चुके जस्टिस हैदर को विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध आंदोलन करने पर कई महीनों जेल में रहना पड़ा था जस्टिस बनने के बाद श्री हैदर ने लखनऊ विश्वविद्यालय के भूतपूर्व छात्र संगठन बनाया था जिसका प्रथम अधिवेशन राजभवन में हुआ था। उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और कानूनविदों ने शोक जताया है
No comments:
Post a Comment