Dec 19, 2024

बुलेट सवार ग्राम प्रधान को बस ने मारी टक्कर,गंभीर घायल, सीएचसी पर भारी भीड़, रेफर ,



करनैलगंज/ गोण्डा - बुलेट से जा रहे ग्राम प्रधान को बस ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, आनन फानन में उन्हें लोगो द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गोण्डा रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के हलधरमऊ ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत निंदुरा के प्रधान नबीबुद्दीन बुलेट से जा रहे थे तभी कर्नलगंज - लखनऊ हाइवे स्थित अस्पताल तिराहे के पास प्राइवेट बस ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए तथा बुलेट भी क्षतिग्रस्त हो गई। ग्राम प्रधान के सड़क दुर्घटना में घायल होने की खबर से सीएचसी पर लोगों का भारी जमावड़ा लग गया।



No comments: