Dec 14, 2024

छात्रों ने खेल खेल में सीखी विज्ञान की बारीकियाँ

 छात्रों को कराया आंचलिक विज्ञान केंद्र का भ्रमण

एक्सपोजर विजिट के तहत साइंस सिटी टूर पर गए छात्र

बहराइच, शनिवार को जनपद के विकास खण्ड जरवल के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत आयोजित एक्सपोजर विजिट में प्रदेश की राजधानी स्थित आंचलिक विज्ञान केंद्र अलीगंज का शैक्षिक भ्रमण किया। ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को बीईओ जरवल अरविंद बहादुर सिंह के निर्देशन में बीआरसी जरवल रोड से बस द्वारा शैक्षिक भ्रमण के लिए लखनऊ रवाना किया गया।साइंस सिटी पहुंच बच्चों ने विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक प्रयोगों को स्वयं करके अपना ज्ञानवर्धन किया। छात्र कार्टीशन गोताखोर, केल्टन चक्र, जादू का नल, वायु में तैरती गेंद, मनोरंजक विज्ञान दीर्घा, एअरप्वॉइंट पिस्टल, फन मिरर, रोटेटिंग फेस, स्ट्रिंग्लेस पेंडुलम आदि का प्रयोग करके प्रफुल्लित हुए। शैक्षिक भ्रमण में बच्चों को विषयवस्तु का ज्ञान कराने के लिए साथ गये एआरपी मोहम्मद अहमद ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण छात्रों को सीखने के नये अवसर व अनुभव प्रदान करता है। एआरपी कल्पना मिश्र ने कहा कि एक्सपोजर विजिट छात्रों के लिए किताबों की सीमाओं के पार सीखने का एक मौका है। एआरपी रियाज अहमद व अब्दुल मोमिन ने शैक्षिक भ्रमण को पढ़ाई रोचक बनाने व उन्हें सीखने में संलग्न करने का अभिनव प्रयास बताया। एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम में आंचलिक विज्ञान केंद्र के प्रोजेक्ट कोकॉर्डिनेटर स्वरूप मंडल, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष आसिफ अली, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष उबैदुर्रहमान, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह, ख़लीकुज्ज्मा, जितेंद्र भारती, रूबी यादव, विनय शर्मा, रामेंद्र सिंह कार्यालय सहायक पवन कुमार जयप्रकाश यादव कमलेंद्र त्रिपाठी, फरीद अहमद का विशेष योगदान रहा।

No comments: