Dec 29, 2024

चोरी का खुलासा करने वाली फखरपुर पुलिस टीम को किया सम्मानित

 चोरी का खुलासा करने वाली फखरपुर पुलिस टीम को किया सम्मानित


बहराइच/फखरपुर के चौधरी सियाराम परिसर में आयोजित हिन्दू युवा वाहनी मंडल फखरपुर के द्वारा सम्मान समारोह  कार्यकर्म मे क्षेत्र के गजाधरपुर में हुई चोरी के खुलासा करने वाले थानाध्यक्ष राजेश शुक्ल को अन्य  पुलिस टीम के साथ अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया इस मौके पर उप निरीक्षक केके सिंह,अनिरुद्ध वीरेन्द्र मिश्र,आरक्षी विकास मिश्र,अनिल कुमार,रामानन्द यादव,रामनरेश को सम्मानित किया थानाध्यक्ष ने कहा अपराधी किसी के नही है अपराधियों के लिए समाज में कोई स्थान नही होना चाहिए यह सम्मान हम सभी को और आगे ऐसे काम के लिए प्रति प्रेरित करता है।सुभाष दिक्षित मुकेश पाठक  ने बताया कार्यकर्म मे थानाध्यक्ष की तरफ से किया गया उत्कृष्ट कार्य के लिए टीम समेत सम्मानित किया गया है।

No comments: