Dec 14, 2024

मौके पर प्रदर्शन’’ की थीम पर वन विभाग संचालित करेगा जागरूकता गोष्ठी

 ‘‘मौके पर प्रदर्शन’’ की थीम पर वन विभाग संचालित करेगा जागरूकता गोष्ठी

बहराइच । प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहराइच वन प्रभाग के अंतर्गत स्थापित पौधशाला पर ‘‘मौके पर प्रदर्शन’’ की थीम पर 15 से 20 दिसम्बर 2024 तथा पौधशाला एवं वृक्षारोपण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। डीएफओ श्री सिंह ने बताया कि गोष्ठी में वृक्षारोपण से सम्बन्धित सभी 26 विभागों के नामित अधिकारी, स्थानीय कृषक, गणमान्य व संभ्रान्तजन, स्थानीय लोगों के साथ मीडिया बन्धुओं को आमंत्रित किया जायेगा। गोष्ठी के दौरान वर्ष 2025 में प्रस्तावित वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु माइक्रोप्लानिंग, वृक्षारोपण की सुरक्षा एवं देख-रेख, सिल्विकलचरल  ऑपरेशन, कटान के लाटो की मार्किंग, पातन में सावधानियां, वन्य जीव सुरक्षा एवं मानव वन्य जीव संघर्ष आदि विषयों पर उपस्थित लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा साथ ही नर्सरी में पौध उगान एवं अग्रिम मृदा कार्य का ‘‘मौके पर प्रदर्शन’’ भी किया जायेगा।

                 

No comments: