Dec 23, 2024

*जंयत चौधरी ने राष्ट्रीय और प्रदेश के सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से हटाया , नये नामो की घोषणा जल्द*।



राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी ने पार्टी के सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से पदच्युत कर दिया है । राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने इस बात की पुष्टि भी की है। महासचिव त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर एवं प्रदेश के सभी प्रवक्ताओं को हटा दिया गया है।  प्रवक्ताओं के नामों की घोषणा जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।

ज्ञात हो कि आज 23 दिसंबर को रालोद के संस्थापक चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई जाती है इसलिए इस तरह की कार्यवाही चर्चा में हैं। राष्ट्रीय महासचिव  त्रिलोक त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के छह और  प्रदेश के नौ प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है। काफी समय से रालोद के प्रवक्ता राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर संगठन की बात जनता और मीडिया के बीच रखने में सक्रिय नहीं थे। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा उपचुनाव में भी प्रवक्ताओं की भूमिका निष्क्रिय ही दिखी अब पार्टी केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ गठबंधन में है तो इसलिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए नये विकल्पों को तलान करेगी । शायद इसी वजह से जंयत चौधरी को ऐसा कदम उठाना पड़ा ।

No comments: