शिक्षक ने किया संपर्क, दादी खुद आई छोड़ने
फखरपुर, बहराइच। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चें अपने अभिभावकों के गैर जिम्मेदारी की वजह से विद्यालय जाकर पढ़ने में मनमानी करते हैं। विद्यालय में बिना छुट्टी के ही अभिभावक अपने बच्चों को लेकर रिश्तेदारी चले जाते हैं या फिर विद्यालय जाने के बजाय बच्चें घर पर खेलते रहते हैं। ऐसे में अध्यापकों को विद्यालय की छात्र उपस्थिति बढ़ाने में मशक्कत करनी पड़ रही है। इस समय अर्धवार्षिक परीक्षा हो रही है। जो 28 दिसंबर तक चलेगी। संविलयन विद्यालय कोदही के शिक्षक रवींद्र कुमार मिश्र ने परीक्षा के प्रथम दिन कक्षा 2 में अनुपस्थित छात्र किशन व छात्रा सुलोचनी के घर पर संपर्क किए तो पता चला कि मां के साथ मामा के यहां गए हैं। इस पर शिक्षक रवींद्र ने चल रही परीक्षा के बारे में बताया और बुलाकर अगले दिन से भेजने के लिए समझाया। शिक्षक रवींद्र कुमार मिश्र ने बताया कि छात्र किशन की दादी श्यामकली तो वहीं छात्रा सुलोचनी के पिता वीरेंद्र परीक्षा के दूसरे दिन विद्यालय स्वयं छोड़ने आए। अनुपस्थित छात्र रघुनंदन के पिता से फोन पर बातकर भेजने का आग्रह किया। पिता और चाचा खुद छात्र रघुनंदन को लेकर विद्यालय पहुंचाने आए। शिक्षक ने कहा कि अभिभावक संपर्क का नतीजा सफल रहा। लेकिन शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक होना पड़ेगा। बीईओ राकेश कुमार ने शिक्षक के प्रयास को सराहा है।
No comments:
Post a Comment