Dec 5, 2024

वृक्षों का संरक्षण और पूजा हमारे संस्कारों में है - प्रमोद मिश्र


 गोण्डा - प्राथमिक विद्यालय सहजौरा में पंचायत सदस्य आनंद कुमार पांडेय द्वारा लगाए गए पीपल के पेड़ का 9वा  जन्मदिवस समारोह धूम धाम से ग्रामवासियों, अध्यापकों और बच्चों की उपस्थित में मनाया गया। इस अवसर पर अतिथि के तौर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षों का संरक्षण और पूजा हमारे संस्कारों में है हम बचपन से ही अपने दादा-दादी माता-पिता को पीपल नीम जैसे पेड़ों पर जल चढ़ाते हुए उनकी पूजा करते हुए देखा है आज पीपल नीम जैसे वृक्षों के संरक्षण की बड़ी जरूरत है तभी हम प्रकृति के साथ संतुलन बना सकते हैं ।बच्चों को शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा कि अपने परिवार के साथ ही समाज के प्रति हमारे दायित्व हैं और उन्हें दायित्व में से वृक्षों का संरक्षण भी सम्मिलित है इस अवसर पर शहजौरा प्राथमिक विद्यालय में स्थापित पीपल के वृक्ष को गुब्बारों और झालरों की मदद से सजाया गया अगरबत्ती जलाई गई और केक काटकर बच्चों और उपस्थित जनो में केक के साथ ही जलेबी का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर ग्राम वासी श्री राम नरेश पांडे मुंशी, शिवप्रसाद मिश्र ,लक्ष्मी प्रसाद पांडे, रघुवीर पांडे, राहुल पांडे, पुष्पेंद्र पांडे, अफसर पांडेय, गंगा प्रसाद,राम करनगुप्ता , हरिप्रसाद, दद्दू गुप्ता, राजेश पांडेय के साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक यादव, सहायक अध्यापक अंकित मिश्रा लोहांगपुर उच्च प्रा वि के रविन्द्र निगम और मुरली मनोहर श्रीवास्तव सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

No comments: