Dec 11, 2024

*साइंटिस्ट के बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, पांच दिनों तक शव के साथ रहा*।

गोरखपुर के रहने वाले वैज्ञानिक जो मौजूदा समय भाभा रिसर्च इंस्टीट्यूट में नियुक्त हैं उनकी पत्नी की मौत के मामले में बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वैज्ञानिक के नाबालिग बेटे ने ही घटना को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक मां ने स्कूल जाने के लिए बेटे को जगा दिया था। आवेश में आकर उसने मां को धक्का दिया। उनका सिर दीवार से टकरा कर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गयी , परंतु बेटा उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय मां को छोड़कर स्कूल चला गया। लगातार खून बहने से मां की मौत हो गई। आरोपी किशोर 5 दिनों तक मां की लाश के साथ रहा।

लगभग एक सप्ताह तक पत्नी से संपर्क ना होने पर पिपराइच निवासी वैज्ञानिक राममिलन घर पहुंचे। दरवाजा अधखुला था और बदबू आ रही है। अंदर गए तो देखा पत्नी की लाश फर्श पर पड़ी थी पत्नी की लाश देखकर उनके होशफाख्ता हो गये उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। हालांकि बेटे ने पिता-पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की किंतु पुलिस की पूछताछ में वह अपने प्रयास में सफल नहीं हुआ।

उसने बताया कि बाथरूम में गिरने की वजह से मां की मौत हुई। पंरतु जब पोस्टमॉर्टम हुआ तो लाश 6 दिन पुरानी निकली। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।

No comments: