करनैलगंज /गोण्डा- स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में दबंग व बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं और अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस असफल दिख रही है। ताज़ा उदाहरण क्षेत्र के ग्राम गोनवा से जुड़ा है,जहां मंगलवार की रात में घर जा रहे एक व्यक्ति को लाठी डंडे से लैस बाईक सवार अज्ञात लोगों ने रास्ते में रोककर जमकर मारा-पीटा और दो हजार रूपये व मोबाइल छीन लिया। हमले में पीड़ित चोटिल हो गया है। मामले पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कराने की मांग की गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम गोनवा सूबेदार पुरवा निवासी संतोष वर्मा पुत्र स्वामीनाथ वर्मा द्वारा कहा गया है कि 23-12-2024 को डाकबंगला व दुकानदार प्रवेश के सामने किसी अज्ञात व्यक्ति से साईकिल खड़ा करने को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी। जिस पर उक्त अज्ञात व्यक्ति ने उसे धमकी देते हुए देख लेने की बात कही थी। कल 24.12.2024 को वह सुपर स्टोर से ड्यूटी करने के बाद रात करीब साढ़े नौ बजे अपने घर गोनवा जा रहा था। तभी किसी व्यक्ति ने आगे से आकर मोटरसाइकिल खड़ी करके उसका रास्ता रोक लिया। फिर पीछे से एक और मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति आये और उसको बिना वजह कुछ बताये मारने पीटने लगे,गाली दिया तथा उसका 2 हजार रुपया व मोबाइल छीनकर लेकर चले गए। इस दौरान दबंगों की पिटाई से पीड़ित चोटिल हो गया। पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। मामले में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि मामला अभी दर्ज नहीं किया गया है, मामले की जांच कराई जा रही है।
Dec 25, 2024
करनैलगंज: नहीं रुक रहा अपराध, राहगीर को मारपीट कर छीन लिया रुपए व मोबाइल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment