Dec 5, 2024

महिलाओं को स्वावलाम्बन की राह दिखायेगी सबला लाभार्थी प्रबन्धन प्रणाली

 महिलाओं को स्वावलाम्बन की राह दिखायेगी सबला लाभार्थी प्रबन्धन प्रणाली 

महिला सशक्तिकरण की दिशा में डीएम की अभिनव पहल

बहराइच । आकांक्षात्मक जनपद बहराइच की महिलाओं को स्वावलम्बी बनाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा सबला लाभार्थी प्रबन्धन प्रणाली ‘‘सबला एैप’’ तैयार कराई गयी है। यह एैप इच्छुक महिलाओं को प्रशिक्षण, स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने, रोज़गार के लिए बैंकों से ऋण दिलाने में सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ ऐसी महिलाओं के शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने के साथ-साथ शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने में सहयोग प्रदान करेगी। जिले की अधिक से अधिक महिलाओं तक सबला एैप की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आईसीडीएस विभाग के ससुपरवाईज़र्स, एपीओ, जिला प्रबन्धक, ब्लाक प्रबन्धक एनआरएलएम व अन्य सम्बन्धित के साथ बैठक करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि सबला एैप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जिससे कोई भी इच्छुक व्यक्ति एन्ड्रायड फोन के माध्यम से गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकता है। डीएम ने बैठक में मौजूद ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक से महिलाओं को सबला एैप डाउनलोड कराते हुए उन्हें इस बात के लिए प्रेरित किया जाय कि वह प्रशिक्षण, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ने, रोज़गार के लिए बैंकों से ऋण प्राप्त करने जैसी आवश्यकताओं के लिए एैप का उपयोग करें। इस अवसर पर डीआईओ एनआईसी योगेश यादव, नेटवर्क इंजीनियर रमन गुप्ता, ई-ड्रिस्टिक मैनेजर सुमीत तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

                      

No comments: