Dec 28, 2024

मजिस्ट्रेट की निगरानी में हटाया जाएगा शमशान से अतिक्रमण

 मजिस्ट्रेट की निगरानी में हटाया जाएगा शमशान से अतिक्रमण 

बहराइच जिले के कैसरगंज तहसील क्षेत्र के बरखुरद्वारापुर गांव में शमशान की भूमि गाटा संख्या 105 के अतिक्रमण कर अवैध कब्जा किए जाने के मामले में अतिक्रमण कारियों को तहसील प्रशासन ने द्वितीय नोटिस थमाकर खाली किए जाने की की कार्रवाई की है। उपरोक्त गाटा संख्या के संबंध में हल्का लेखपाल अफजाल अहमद ने बताया कि मुकदमे में चल रही कार्यवाही के क्रम में सभी अवैध कबजेदारों को द्वितीय नोटिस जारी कर दी गई है इसके बावजूद भी यदि दी गई नोटिस में दिए गए समय के अनुसार स्वयं द्वारा अपना अतिक्रमण नहीं हटते हैं तो जेसीबी आदि का इंतजाम करके किसी मजिस्ट्रेट की निगरानी में अतिक्रमण को हटाया जाएगा एवं अतिक्रमण हटाने में आने वाले खर्च की वसूली मालगुजारी के रूप में अतिक्रमणकारियों से वसूल की जाएगी।

No comments: