पुण्यतिथि पर याद किए गए सेनानी नरसिंह दास मिश्रा
सेनानी भवन सभागार में उत्तराधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि तथा स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को किया याद
बहराइच। स्थानीय सेनानी भवन सभागार में अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी नरसिंह दास मिश्र की 61 वीं पुण्यतिथि मनायी गई। सेनानी उत्तराधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन संरक्षक एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने कहा कि नरसिंह दास मिश्र का जन्म15 अगस्त 1902 को जनपद बहराइच के ब्लॉक इकौना ग्राम भुतहा में पंडित गंगाधर मिश्र के घर हुआ था।वे बाल्यकाल से ही आजादी के समर्थक थे। नरसिंह दास मिश्र के पौत्र एवं मौजूदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष इं जय प्रकाश मिश्र ने कहा कि आजादी के बाद गठित प्रथम जिला परिषद बहराइच में वे सम्मानित सदस्य थे। वे आजीवन स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके उत्तराधिकारियों के अस्तित्व की रक्षा हेतु संघर्षरत रहे तथा कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित रहे। संगठन के प्रदेश कार्यवाहक महामंत्री रमेश कुमार मिश्र ने कहा कि दोआबा के बाढ़ पीड़ितों की सहायता करना श्रद्धेय नरसिंह दास मिश्र जी का सराहनीय कार्य था, वो जमींदार होते हुए भी सामान्य जन से घुल-मिल कर रहते थे। संगठन के विशेष आमंत्रित सदस्य भानुप्रताप द्विवेदी ने कहा कि आजादी के आंदोलन में बहराइच के कांग्रेस त्रयी (पंडित भगवान दीन मिश्र वैद्य, ठाकुर हुकुम सिंह एवं सरदार जोगेंद्र सिंह) के कंधे से कंधा मिलाकर वो संघर्ष करते रहे । अन्त में सेनानी उत्तराधिकारियों ने उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम समाप्त किया। कार्यक्रम में बाबूलाल वर्मा, गौतम अग्रवाल, फूलमती देवी, सिद्धार्थ वर्मा, आदित्य भान सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, जाहिर अली, अब्दुल रहमान, दोस्त मोहम्मद, तुलसी राम मौर्य, यदुनाथ प्रसाद यादव सहित तमाम सेनानी उत्तराधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment