Dec 17, 2024

संयुक्त युवा सेवा समिति का अनिश्चित कालीन धरना शुरू

 

लखनऊ - अपनी मांगों के समर्थन में संयुक्त युवा सेवा समिति के कार्यकर्ता अनिश्चित कालीन उपवास पर हैं। विगत 16 दिसंबर से अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर युवा उपवास धरने पर बैठ गए, जिन्हें अन्य तमाम युवाओं का समर्थन मिल रहा है। संयुक्त युवा सेवा समिति की सरकार से मांग है कि शिक्षा को GST मुफ्त व शिक्षा लोन को ब्याज मुफ्त किया जाये,संविदा आउटएसोर्सिंग पर सभी विभागों में कार्यरत सभी कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन तथा स्वास्थ बीमा लागू किया जाए तथा कृषि से सम्बन्धित जिन उपकरणों, बीजों व कीटनाशक पर GST लगता है उनकों GST मुक्त किया जाए।

No comments: