गोण्डा। 20 दिसंबर
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना को0 नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ऐतिहासिक बड़ी संगत मंदिर परिसर का भ्रमण कर मंदिर के पुजारियों/महन्त से संवाद स्थापित कर कुशलक्षेम लिया गया तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने हेतु बताया गया । विदित हो कि थाना को0 नगर क्षेत्रान्तर्गत इमामबाड़ा स्थित 200 वर्ष पुराने बड़ी संगत मंदिर जो हिन्दु देवता हनुमान जी को समर्पित है। जिसके परिसर व मुख्य द्वार पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था । जिसको कुछ दिन पूर्व ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण मुक्त कराया गया था । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वहां उपस्थित क्षेत्राधिकारी नगर एवं थाना प्रभारी कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया कि आसपास प्रभावी गश्त करते हुए सतत दृष्टि रखी जाए जिससे अतिक्रमण मुक्त कराए गए स्थान पर पुनः कोई अतिक्रमण ना होने पाए ।
No comments:
Post a Comment