Dec 15, 2024

गोण्डा, बलरामपुर व श्रावस्ती में अपराध करने वाला शातिर चढ़ा एसटीएफ के हत्थे




लखनऊ - गोण्डा, श्रावस्ती तथा बलरामपुर जिले में अपराध में शामिल 50 हजार का इनामी ननकू उर्फ राजकुमार उर्फ लाले को आखिरकार एस टी एफ की टीम ने दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक ननकू बलरामपुर जिले से वांछित चल रहा था, जिसकी पुलिस तलाश में पुलिस लगी हुई थी। एस टी एफ की गिरफ्त में आए ननकू उर्फ राजकुमार उर्फ लाले के खिलाफ श्रावस्ती में 4, गोण्डा में 1 तथा बलरामपुर में 2 मामले दर्ज हैं।


No comments: