Dec 28, 2024

मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार मदमाश




गोण्डा - पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 देहात, थाना धानेपुर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा 01. मु0अ0सं0-518/24, धारा 309(4), 305 बीएनएस थाना को0 देहात, 02. मु0अ0स0 547/24 धारा 305 बीएनएस, 03. मु0अ0स0 330/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना धानेपुर से सम्बन्धित घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त शातिर बदमाश 01. पुजारी पुत्र डाकिया निवासी दत्तनगर विशेन थाना को0 नगर जनपद गोण्डा को खोरहंसा से पाण्डेयपुर तिराहा उज्जैनी जमाल के पास पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट/चोरी के आभूषण (पीली/सफेद धातु), 12000/- रू0नगद , 01 अदद तमँचा मय 02 अदद जिंदा व 02 अदद खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल(स्पलेण्डर)  बरामद किया गया ।


पूछताछ में मिली जानकारी 


अभियुक्त से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगों का एक संगठित गिरोह है,जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर अलग-अलग गिरोह बनाकर दिन में रैकी कर रात में चोरी/लूट की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं। अभियुक्त द्वारा बताया गया की दिनाकं 07.12.2024 की रात्रि में थाना को0 देहात के गाँव खोरहंसा अंसारी मोहल्ला के एक घर में घुस कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी किया था तथा कल ही रात्रि को थाना को0 देहात के सहियापुर गाँव में एक घर में घुसकर सोने-चाँदी के जेवरात व नगदी चोरी किया था। कुछ दिन पूर्व थाना धानेपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बेलहरी मे एक घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इनके गिरोह के कुछ सदस्य सिल बट्टा बनाने का काम करते हैं जो दिन के समय घूम-घूम कर घरों की रेकी करते हैं तथा रात्रि में चोरी की घटना कारित करते हैं ।


गिरफ्तार अभियुक्त-

01. पुजारी पुत्र डाकिया निवासी दत्तनगर विशेन थाना को0नगर जनपद गोण्डा।


अनावरित अभियोग-

01. मु0अ0सं0-518/24, धारा 309(4), 305, 317(2)  बीएनएस थाना को0 देहात, जनपद गोण्डा। 

02. मु0अ0स0 547/24 धारा 305, 317(2)  बीएनएस, थाना को0देहात जनपद गोण्डा।

03. मु0अ0स0 330/2024 धारा 331(4), 305, 317(2)  बीएनएस थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।


पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0सं0 548/24, धारा 109 बीएनएस 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 देहात, जनपद गोण्डा।


बरामदगी-

01. 900 ग्राम आभूषण(सफेद धातु),

02. 01 अदद माँग टीका(पीली धातु), 

03. 01 जोड़ी कान का टप्स(पीली धातु)

05. 12,000/-  रूपये  नगद, 

06. 01 अदद अवैध तमंचा मय  02 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस

07. घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल(स्पलेण्डर) 


गिरफ्तार कर्ता टीम

01. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय टीम थाना को0 देहात गोण्डा।

02. प्रभारी एस0ओ0जी0 श्री संजय कुमार गुप्ता मय टीम जनपद गोण्डा ।

03. थानाध्यक्ष सुनील सिंह मय टीम थाना धानेपुर जनपद गोण्डा। 


No comments: