Dec 18, 2024

दिव्यांग बच्चों के समावेशी शिक्षा के लिए नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू

 दिव्यांग बच्चों के समावेशी शिक्षा के लिए नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू

फखरपुर, बहराइच। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार ब्लॉक संसाधन केंद्र गजाधरपुर पर दिव्यांग बच्चों के समावेशी शिक्षा का प्रशिक्षण बीईओ राकेश कुमार के अध्यक्षता में बुधवार से शुरू हुआ। बीईओ ने बताया कि समेकित शिक्षा के अंतर्गत 102 नोडल शिक्षकों का 5 दिवसीय दिव्यांग बच्चों हेतु समावेशी शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चें भी सामान्य बच्चों के साथ ही सहजता से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षकों को पढ़ाने में आसानी होगी। सभी प्रतिभागी पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

             प्रशिक्षक अरविंद वर्मा व हरिमाली शर्मा ने दिव्यांग बच्चों के विशिष्ट आवश्यकताओं एवं अपेक्षाओं के बारे में चर्चा करते हुए सभी नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। जिससे दिव्यांग बच्चों के साथ कोई भेदभाव न होने पाए तथा खुशनुमा वातावरण में समान रूप से शिक्षा प्राप्त कर सके। प्रशिक्षण के उपरांत दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों की भांति शिक्षा देने में नोडल शिक्षकों को सहूलियत होंगी। इस दौरान साकेत भूषण तिवारी, प्रदीप तिवारी, पंकज श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, अरविंद कुमार,चंद्र कुमार मौर्य, पीयूष पांडेय, दीपशिखा, वर्षा तिवारी, कमरुद्दीन सहित सभी नोडल शिक्षकों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।

No comments: