कृषि विज्ञान केन्द्र नानपारा में आयोजित होगा प्रशिक्षण, कृषक गोष्ठी एवं मेला
बहराइच । जिला उद्यान अधिकारी डॉ. दिनेश चौधरी ने बताया कि वर्ष 2024-25 अन्तर्गत राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत जनपद में औद्यानिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर कृषि विज्ञान केन्द्र, नानपारा, बहराइच में 06 व 07 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से 02 दिवसीय औद्यानिक कृषक गोष्ठी/मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कृषि कार्य से सम्बन्धित विभागों द्वारा प्रदर्शनी/स्टाल भी लगाये जायेंगे। श्री चौधरी ने बताया कि 02 दिवसीय औद्यानिक कृषक गोष्ठी/मेला के अवसर पर शाकभाजी, मसाला एवं पुष्प फसलों के उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ाने हेतु 06 दिसम्बर 2024 को प्रशिक्षण तथा 07 दिसम्बर 2024 को कृषक प्रक्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।
No comments:
Post a Comment