Dec 11, 2024

अध्यापिका रागिनी मिश्रा ने लगाया गंभीर आरोप, मामले में जांच के आदेश




लखनऊ - मऊ जिले के रणवीरपुर कंपोजिट विद्यालय में तैनात अध्यापिका रागिनी मिश्रा ने विद्यालय के कुछ लोगों पर अपने खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है, जिसपर बी एस ए ने जांच का आदेश जारी कर दिया है। मीडिया को दिए गए बयान में अध्यापिका रागिनी मिश्रा ने कहा कि उनका फर्जी हस्ताक्षर कर फंसाने की साजिश रची जा रही है। बता दें कि कम्पोजिट विद्यालय में तैनात अध्यापिका रागिनी मिश्रा कथा वाचक हैं , उनपर आरोप है कि वह विद्यालय में नहीं जाती बल्कि कथा वाचन करती हैं। फिलहाल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं।



No comments: