Dec 5, 2024

*ड्रग तस्करी में युवक को सउदी अरब की अदालत ने सुनाई मौत की सजा, परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल*।

मेरठ/ सऊदी अरब में मक्का की आपराधिक मामले से जुड़ी अदालत ने उत्तर प्रदेश में मेरठ के 36 वर्षीय जैद को सजा-ए-मौत की सजा सुनाई  है। मोहम्मद जैद को बीते साल तकरीबन एक किलो ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था हालांकि परिजनों का कहना है कि उसे साजिश तहत फंसाया जा रहा है परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है पूरे गांव में जैद के पक्ष में दुआ पढ़ी जा रही है  ।

सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने मेरठ एसएसपी को भेजें हुए नोटिस में यह सूचना दी है। जेद्दाह स्थित भारतीय दूतावास ने जैद के परिजनों से कहा है- वो चाहें तो एक क्षमा याचिका (मर्सी पिटीशन) भेज सकते हैं। 

 सात भाइयों में दूसरे नंबर का जैद 6 साल पहले कमाने के लिए सऊदी अरब गया था, जहां वो बतौर ड्राइवर नौकरी कर रहा था उसका बड़ा भाई भी सऊदी अरब में ड्राइवर है जैद की तरह उसके गांव के 700 से अधिक युवा सऊदी अरब में विभिन्न तरह की नौकरी कर रहे हैं।
ज्ञात हो गांव की आबादी लगभग दस हजार है। यहां लगभग हर घर से एक सदस्य सऊदी में है
हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय जैद के परिजनों एवं सऊदी अरब के प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं।

No comments: