Dec 21, 2024

कैफे की आड़ में अनैतिक कार्य, छापेमारी में आपत्ति जनक वस्तु के साथ मिला जोड़ा

लखनऊ - मुज़फ्फरनगर स्थित नई मंडी में एचटीयू की टीम व पुलिस की कैफे पर बड़ी कार्रवाई सामने आई है, जहां पुलिस ने मौके से एक युवक और युवती को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि कैफे की आड़ में वहां अनैतिक कार्य चल रहा था। युवक - युवतियों को घंटों के हिसाब से केबिन मुहैया कराते हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस को आपत्तिजनक वस्तु बरामद हुई है। पकड़े गए युवक व युवती को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

No comments: