Dec 23, 2024

*अजय राय पूछताछ के लिए पहुंचे कोतवाली, जाने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में जमकर निकाली भड़ास*।

 लखनऊ / उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय सोमवार को बयान दर्ज कराने हुसैनगंज कोतवाली पहुंचे। अजय राय कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पाण्डेय की संदिग्धावस्था में हुई मौत के मामले में बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस ने बुलाया था। बयान दर्ज कराने जाने से पूर्व अजय राय ने वरिष्ठ नेताओं के साथ हजरतगंज माल एवेन्यू स्थित  प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर संसद में हुई घटनाओं को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रखी थी। इस दौरान सलमान खुर्शीद, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा भी मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने संसद में भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के आपत्तिजनक बयान और प्रदर्शन को लेकर अपनी बात रखी और बीजेपी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली ।

No comments: