Dec 2, 2024

*अवध ओझा का राजनैतिक आगाज, केजरीवाल के सामने हुए "आप" के*।

अपने अध्यापन की विशिष्ट शैली से मशहूर हुए अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी सदस्यता ग्रहण की है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अवध ओझा को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी ।

उत्तर प्रदेश के गोंडा के मूल निवासी अवध ओझा ने कहा कि शिक्षा वो दूध है, जो पियेगा वो दहाड़ेगा। वो पिछल दो दशकों  से छात्रों को कोचिंग दे रहे हैं। उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स की गिनती लाखों में है। अब फरवरी 2025 में होने जा रहे दिल्ली विधानसभा में अवध ओझा आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।

No comments: