उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री और अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल अपनी ही सरकार पर हमलवार हैं। पटेल ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा कि यदि सामाजिक न्याय की लड़ाई में मुझे कुछ हुआ तो इसके लिए उत्तर प्रदेश एसटीएफ जिम्मेदार होगी। हालांकि उन जो भी भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे उसको उनकी पत्नी अनुप्रिया पटेल की बड़ी बहन और अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल (विधायक सिराथू) ने ही लगाये हैं परंतु केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति और राज्य सरकार में मंत्री आशीष पटेल इसे भाजपा की शह मानते है आशीष पटेल ने प्रदेश के सूचना विभाग पर भी बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही कई दस्तावेज भी पोस्ट किए। दो सप्ताह के भीतर दूसरी पर योगी आदित्यनाथ की सरकार पर व्यक्तिगत हमला किया है।
आशीष ने अपने आपको सरदार पटेल से जोड़ते हुए कहा कि मैं लौह पुरूष सरदार पटेल का वंशज हूं किसी कीमत पर डरने वाला नहीं, लड़ने वाला हूं।
No comments:
Post a Comment