Dec 19, 2024

बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान -प्रमोद मिश्रा

गोण्डा - उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी पर की गई टिप्पणी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी गोंडा द्वारा वर्तमान जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्र के नेतृत्व में कचहरी परिसर में बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान अमित शाह को बर्खास्त करो नारे के साथ महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया गया । इस संबंध में जानकारी देते हुए नि जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने कहा भाजपा सरकार के केंद्रीय और राज्य के मंत्रियों द्वारा आए दिन देश की आजादी के साथ-साथ ही देश को देश बनाने में अपना महान मूल्य योगदान देने वाले महापुरुषों के विरुद्ध बोलने की आदत पड़ गई है इसी क्रम में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के प्रति अनुचित टिप्पणी की गई जो देश की अवाम को बर्दाश्त नहीं है हम कांग्रेस जन देश के राष्ट्रपति जी से मांग करते हैं की बाबा साहब का अपमान करने वाले गृहमंत्री अमित शाह को केंद्रीय मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त कर जेल भेजा जाए ।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे अल्पसंख्यक का अध्यक्ष सगीर खान विधि प्रकोष्ठ के  अध्यक्ष सुभाष पांडे अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सोनकर,विनय प्रकाश त्रिपाठी शाहिद अली कुरेशी, अवसार अहमद ब्लॉक अध्यक्ष हरिश्चंद्र श्रीवास्तव नगर पंचायत प्रत्याशी अवधेश तिवारी दीप कुमार मिश्र अब्दुल्ला, राजू सेवादल, सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

No comments: