करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत पावन सलिल जीवनदायनी सरयू तट स्थित ग्राम कचनापुर में एक ऐसे सिद्ध संत का आगमन हुआ जिससे पूरा गांव अध्यात्म की सुगंध से महक उठा। महराज जी के स्वागत के लिए ग्राम वासी उत्सुक दिखे। गुरुवार को अलख सुबह अमृतमययी बेला में अनंत विभुसित परमहंस स्वामी अड़गड़ानन्द जी महाराज शकतेसगढ़ मिर्जापुर के प्रिय शिष्य श्री नारद जी महराज का आगमन उनके शिष्य त्रिलोकी नाथ तिवारी के घर हुआ जहाँ तमाम भक्तों द्वारा जोरदार जयकारो के बीच माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया और उनका स्नेहाशीष लिया गया
। इस दौरान श्री नारद जी ने प्रवचन के माध्यम से सांसारिक जीवन में कष्टों से मुक्ति हेतु ॐ का जाप तथा अध्यात्म से जुड़ने का उपदेश दिया। इस मौके पर त्रिलोकी नाथ तिवारी एडवोकेट,मुकुल तिवारी, राकेश मोहन तिवारी,श्रीनिवास शुक्ला, सौरभ पाण्डेय, विनोद पाण्डेय,L P पाण्डेय, मयंकर यादव, सुनील सिंह सहित अन्य भक्तों ने महराज जी से आशीर्वाद लिया।
No comments:
Post a Comment