लखनऊ / पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जंयती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि जनरथ बस सेवा का किराया अब 1.63 रुपये प्रति किलोमीटर प्रति यात्री से घटाकर 1.45 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. इसके साथ ही 2.2 जनरथ बस सेवा का किराया 1.93 रुपये प्रति किलोमीटर से घटाकर 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है परिवहन विभाग के प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि किराए में 10 से 20 प्रतिशत की कमी की गई है, जिसका लाभ प्रतिदिन करीब 10 हजार यात्री उठाएंगे. राज्य में कुल 700 एसी बसें संचालित होती हैं. यह निर्णय शीतकालीन मौसम तक ही लागू रहेगा
गत वर्ष 16 दिसंबर को भी रोडवेज बसों के किराए में कमी की गई थी. उस समय एसी 3x2 सीटर बसों का किराया 1.47 रुपये प्रति किलोमीटर और 2x2 सीटर बसों का किराया 1.74 रुपये प्रति किलोमीटर किया गया था। यह बदलाव 16 दिसंबर से 18 फरवरी तक लागू था, जिसके बाद इसे फिर से पुनः निर्धारण किया गया था
No comments:
Post a Comment