Dec 3, 2024

*पहली पोस्टिंग पर जा रहे युवा आईपीएस की सड़क दुर्घटना में मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक*।

कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली तैनाती को लेकर कार्यभार संभालने जा रहे भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी की दुर्घटना में मृत्यु हो गई. पुलिस ने बताया कि कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन (उम्र 26 वर्ष) मध्यप्रदेश के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना रविवार शाम को हुई. उन्होंने बताया कि हासन तालुक के किट्टाने के निकट पुलिस वाहन का टायर फट गया, अचानक हुई घटना के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक मकान और पेड़ से टकरा गया.
पुलिस के अनुसार, वर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन (फील्ड ट्रेनिंग ) सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्धन के सिर में गंभीर चोट आई थी और उपचार के दौरान अस्पताल में  बीती रात उनकी मौत हो गई, जबकि आरक्षी चालक मंजेगौड़ा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस दुखद हादसे पर शोक जताया है।

No comments: