Dec 15, 2024

*समर्थक ने शिवपाल सिंह यादव को फाॅर्च्यूनर गिफ्ट में दी, समर्थक कानपुर की मशहूर हस्ती*।

कानपुर/ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव शनिवार को कानपुर पहुंचे। वह अपने निजी कार्यक्रम के तहत काकादेव में डॉ आनंद झा के घर गए थे। यहां डॉ. झा ने उन्हें नई टोयोटा फॉर्च्यूनर कार उपहार स्वरूप भेंट की। कार के ऊपर चाचा को गिफ्ट भी लिखा गया है गौरतलब है शिवपाल सिंह यादव कार्यकर्ताओं की बीच चाचा नाम से ही मशहूर है इसके बाद शिवपाल अपनी गाड़ी छोड़कर गिफ्ट में मिली कार से दूसरे कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे। कार गिफ्ट देने वाले डॉक्टर स्वयं कार चलाकर शिवपाल सिंह यादव को दूसरे कार्यक्रमों में लेकर गये‌। डॉ आनंद झा का अन्नपूर्णा आयुर्वेद और डॉ झा के नाम से काकादेव में क्लीनिक है। डॉ झा कानपुर के प्रमुख सेक्सोलॉजिस्ट हैं।

विवादों में भी नाम आ चुका है
 चर्चाओं में बने रहने के लिए डॉ झा बालीवुड हस्तियों का कई शो करा चुके हैं।डाॅ आंनद झा एक बार कानपुर में सपना चौधरी का कार्यक्रम कराने को लेकर विवादों में घिर गए थे। इनके क्लीनिक में गायक हंसराज रघुवंशी जैसे बॉलीवुड की कई हस्तियां आ चुकी है।

No comments: