Dec 4, 2024

करनैलगंज:रोडवेज परिचालक वासुदेव दूबे की सड़क दुर्घटना में मौत, मचा कोहराम


 करनैलगंज/ गोण्डा रोडवेज बस में ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे बस परिचालक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत नारायनपुर माझा (गोबरे पुरवा निवासी वासुदेव दूबे उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र सीताराम परिवहन विभाग में दूबे संविदा परिचालक थे , जो आज भोर में बस लेकर करनैलगंज की तरफ आ रहे थे तभी गणेशपुर ढ़ाबा के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वासुदेव दूबे की आकस्मिक मौत की सूचना से पूरे गांव में मातम छा गया, उनके गोबरे पुरवा स्थित आवास पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

No comments: