केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित अग्निवीर योजना के विरोध में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुई आगजनी-बवाल को लेकर मेरठ की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई चल रही थी जिसके तहत कोर्ट ने 69 प्रदर्शनकारियों द्वारा किये गये नुकसान की भरपाई हेतु वसूली के आदेश दिए।
न्यायालय ने सख्त लहजे में कहा कि संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी प्रकार की राहत नहीं मिलेगी सभी आरोपियों से 12 लाख 4 हजार 831 रुपए वसूले जाएंगे। अब प्रत्येक प्रदर्शनकारी से से 16 हजार 969 रुपए की राजस्व वसूली होगी। राजस्व विभाग की तरफ से जिलाधिकारी वसूली करेंगे सभी धनराशि जिलाधिकारी कार्यालय में जमा करके रसीद लेकर न्यायालय में छायाप्रति जमा करनी होगी।
अग्निवीर योजना के विरोध में उत्तर प्रदेश के अनेक जनपदों में भारी हंगामा, प्रदर्शन और बवाल हुआ था। अलीगढ़ में विरोध प्रदर्शन काफी उग्र हो गया था। अलीगढ़ के यमुना एक्सप्रेस-वे पर 17 जून, 2022 को अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं ने जाम लगाकर हिंसा प्रदर्शन किया था।
No comments:
Post a Comment