Dec 23, 2024

करनैलगंज: प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे में होगा विविध आयोजन

 


करनैलगंज/ गोण्डा - श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के पावन प्रकाश पर्व की खुशी मनाते हुए कर्नलगंज गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा एवं शरबत सात संगत के द्वारा 21/12/2024 से सुबह  6:00 बजे से प्रभात फेरी निकाली जा रही है यह प्रभात फेरी 2 जनवरी 2025 तक निकल जाएगी। 2 जनवरी को गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ साहब जी की आरंभता होगी जिसकी संपूर्णता 4 जनवरी 2025 दिन शनिवार को होगी, उसके उपरांत कीर्तन दरबार एवं पूरी समाप्ति 12:30 बजे । समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा जो की लगातार रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा।  4 जनवरी को गुरु ग्रंथ साहिब महाराज जी की अगवाई में एक विशाल शोभायात्रा हर वर्ष की तरह निकाली जाएगी जो की शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई शाम को 7:00 बजे गुरुद्वारा साहिब में समाप्त होगी ।

No comments: