Dec 21, 2024

कर्नलगंज: सफाई करते बच्चों के वायरल वीडियो का मामला, तहसील दिवस में हुई शिकायत



करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज शिक्षा क्षेत्र अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बरवलिया द्वितीय में बच्चों द्वारा झाड़ू लगाकर सफाई करने के वायरल वीडियो में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अब तक कोई कार्यवाही न करने पर मामला आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंच गया, जहां सीडीओ ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। मामले में आवेदक विकास सिंह द्वारा बताया गया कि बीते दिनों स्कूल में बच्चों से  झाड़ू लगवाकर स्कूल की सफाई कराई जा रही थी, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई कार्यवाही न होने से शनिवार को तहसील दिवस में सीडीओ से शिकायत की गई,जिसपर सीडीओ ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

No comments: