Dec 31, 2024

खाई में गिरा बाइक सवार, दर्दनाक मौत, जल्द ही आया था गौना

 


रिश्तेदारी से घर जा रहे बाइक सवार खाई में गिरे एक की मौत 


करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के परसपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत शाहपुर चौकी स्थित भटपुरवा खदरनपुरवा मोड़ के समीप बाइक सवार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया ,जिससे बाइक चालक हंसराज नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक 12 वर्षीय लड़की व युवक घायल हो गया। घायल राजभवन यादव ने बताया कि वह हंसराज व रजनी पूरे अंगद सुन्दर भटियारा के यहां से वापस अपने घर बोड़म पुरवा नरायनपुर मांझा को जा रहे थे कि अचानक किसी चीज से बाइक टकराई उसके बाद पता नहीं चला होश आया तो लोगों ने हमें व रजनी को आग के किनारे बैठाया हुआ था । राजू यादव नरायनपुर मांझा के प्रधान ने बताया कि एक वर्ष पहले ही मृतक का गौना आया था,इस घटना से मृतक के भाई बल्दी,बाबू,रमेश,पिंटू आदि परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । सूचना पर मौके पर पहुंची शाहपुर चौकी की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है

No comments: