Dec 29, 2024

करनैलगंज:घर से निकला युवक लापता, पिता ने थाने में दी तहरीर, तलाश जारी

 



करनैलगंज/कटरा बाजार/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के कटरा बाजार थानाक्षेत्र अंतर्गत पिपरी मांझा गांव निवासी राम सजीवन पुत्र रामजग ने थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि उसका पुत्र पवन कुमार उम्र करीब 31 वर्ष जो गोरखपुर में कैटर्स का काम करता था। दिनांक 26.12.2024 को समय करीब सुबह दस बजे वह अपने पुत्र पवन कुमार को गोरखपुर जाने के लिए कटरा बाजार शंकर चौराहा गोंडा मोड़ पर छोड़कर अपने घर वापस चला गया। आज तक उसका पुत्र गोरखपुर नहीं पहुंचा और ना ही घर वापस आया। उसका दूसरा पुत्र अशोक कुमार भी गोरखपुर में ही पवन कुमार के साथ में रहता था। अशोक कुमार ने अपने भाई पवन कुमार की खोजबीन गोरखपुर में किया लेकिन नहीं मिले और उसने भी अपने पुत्र की खोजबीन रिश्तेदार व अन्य जगहों पर किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। उसका पुत्र जो मोबाइल चलाता था वह मोबाइल भी घर पर ही छोड़ गया है, जिसका नंबर 8426877670 व 8426868951 है। उसके पुत्र का हुलिया रंग गोरा कद करीब छह फिट, लाल शर्ट ब्लेजर नीला रंग का व सफेद रंग का पैंट और पैर में काले रंग का जूता पहने रखे हैं।

No comments: