मृत पुलिसकर्मियों के परिजनों को एसपी ने सौंपा बीमा चेक
बहराइच। सेवा के दौरान मृत पुलिस कर्मियों के परिजनों को पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अधिकारियों के साथ सैलरी पैकेज के तहत चेक प्रदान किया गया । सड़क दुर्घटना में मृत आरक्षी चालक भोला नाथ यादव की पत्नी कौशल्या देवी, मुख्य आरक्षी रणविजय विश्वकर्मा की पत्नी वन्दना शर्मा को बैंक ऑफ बड़ौदा, पुलिस सैलरी पैकेज के तहत बीमा की धनराशि के रूप में क्रमशः 19.98 लाख रूपये व 15 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। ज्ञातव्य हो कि चालक भोलानाथ यादव जिनकी अवकाश के दौरान जनपद गोरखपुर में बीते 1 जनवरी को को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी तथा मुख्य आरक्षी रणविजय विश्वकर्मा ड्यूटी के दौरान बलरामपुर में 20 अप्रैल को हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी थी। इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बदौड़ा क्षेत्रीय प्रबन्धक निधि कुमार, व्यापार प्रबन्धक आशीष सिंह, शाखा प्रबन्धक बहराइच सुरेश पाण्डेय, प्रबन्धक प्रतिभा शुक्ला व सूरज कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment