गोण्डा - जिला कांग्रेस कार्यालय पर महान अर्थशास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर निवर्तमान अध्यक्ष प्रमोद मिश्र के नेतृत्व में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।शोक सभा में वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर बोलते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कहा कि आज हम ऐसे महान व्यक्तित्व के शोक सभा कर रहे हैं जिनके राज में₹30 का दिहाड़ी मजदूर 300 की मजदूरी तक पहुंचा जब पूरा विश्व आर्थिक मंदी की चपेट में था और देश का 47 टन सोना गिरवी था तब भी हमारे देश पर मंदी का प्रभाव नहीं पड़ा ।
कॉलेज के लेक्चरर से प्रोफेसर वित्त सचिव,रिजर्व बैंक के गवर्नर प्रधानमंत्री के वित्तीय सलाहकार वित्त मंत्री और अंत में प्रधानमंत्री तक का सफर बेदाग तय किया।
ऐसे महान व्यक्तित्व के जाने से जो रिक्तिता देश की राजनीति और कांग्रेस की राजनीति में हुई है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती हम जनपद गोंडा के कांग्रेस जन अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उस महान आत्मा को नमन करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और परिजनों को सहनशीलता
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष सगीर खान अनुसूचित प्रकोष्ठ के ओमप्रकाश सोनकर सेवादल प्रमुख प्रद्युम्न शुक्ला, प्रवक्ता शिवकुमार दूबे,जैनुल आब्दीन खान उपाध्यक्ष इरशाद हुसैन, सैयद अली ,महासचिव अरविंद शुक्ला ,शाहिद अली कुरेशी पीसीसी सदस्य बाबा राम सिंगार भारती, हरि श्याम सोनी, वसीम सिद्दीकी,हरिराम वर्मा , अब्दुल्ला खान, चौबे, जानकी देवी सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment