Dec 22, 2024

प्रतिभा खोज प्रतियोगिता की परीक्षा बालार्क महाविद्यालय में संपन्न

 प्रतिभा खोज प्रतियोगिता की परीक्षा बालार्क महाविद्यालय में संपन्न

फखरपुर,बहराइच। पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर जिले के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रतिवर्ष पुरस्कृत किया जाता है। इसके लिए कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए प्रतिभा खोज परीक्षा कराई जाती है। प्रतिभा खोज परीक्षा प्रतियोगिता बालार्क ऋषि महाविद्यालय अरई कला में रविवार को संपन्न हुई। महाविद्यालय प्रशासक अखंड प्रताप शाही ने बताया कि जूनियर (6-8), मिडिल (9-10) और सीनियर (11-12) तीन वर्गों में यह परीक्षा कराई गई है। प्रत्येक वर्ग की अलग अलग मेरिट से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं को क्रमशः मोटरसाइकिल/स्कूटी , 21 हजार व 16 हजार की नगद धनराशि 8 जनवरी को दी जाएगी। व्यवस्थापक अजीत सिंह ने बताया कि यह तेईसवीं मंडल स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा है जिसमें कुल 550 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किए। इस मौके पर कक्ष निरीक्षक पुष्पेंद्र वर्मा, सुरेश शुक्ला, कमलेश वर्मा व अभिभावक रवींद्र कुमार मिश्र, संजय सिंह , वीरेश सिंह, नीरज वर्मा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य उपस्थित रहें।

No comments: