लखनऊ/ प्रदेश की राजधानी सहित आसपास के जिलों मेंं कृषि मंत्रालय से पंजीकृत कंपनी दिखाकर ज्यादा ब्याज देने का प्रलोभन दिखाकर पैसे जमा करने काम चल रहा था लोनी अरबन नाम से सोसाइटी बनाकर 7-8 करोड़ का गबन करके कंपनी रफूचक्कर हो गई, पीड़ितों की संख्या अभी बढ़ सकती है । सोसाइटी में पैसा लगाने वाले लोग अब अपनी कड़ी मेहनत की गाढ़ी कमाई वापस पाने के लिए पुलिस अधिकारियों से गुहार रहे हैं। सोसाइटी के खिलाफ लखनऊ के बख्शी का तालाब और निगोहां थाने में शिकायत की गई है।
सोसाइटी ग्रामीण क्षेत्रो में ऑफिस बनाकर पूरा खेल रचती है। सिनेमा जगत की मशहूर हस्तियों आलोकनाथ ,श्रेयस तलपड़े और अमन वर्मा जैसे अभिनेताओं के विज्ञापन और प्रमोशन के जरिए लोगों को अमीर बनने का सपना दिखाकर गांव-गांव एजेंट बनाए और सबसे लाखों-लाख रुपए निवेश कराए।
कंपनी के पूर्व मैनेजर राजकरन रावत ने बताया, 7 साल से सोसाइटी में काम कर रहा था। सोसाइटी का लेनदेन पहले तो नियत समय से होता था पंरतु दिसंबर 2022 में पता चला कि सोसाइटी में गलत तरीके से काम किया जा रहा है। जमाकर्ता व एजेंट को अंधेरे में रखकर उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। जब विरोध किया तो कंपनी से हटा दिया गया।
कंपनी समीर अग्रवाल पुत्र राजेंद्र अग्रवाल के नाम पंजीकृत है। इसका मुख्यालय सेक्टर-3 धनसौली नवी मुंबई में है। समीर अग्रवाल के खिलाफ अभी तक किसी ने रिपोर्ट नहीं दर्ज करायी है। निवेशकों ने मैनेजरों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।
No comments:
Post a Comment