Dec 17, 2024

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जनपदीय क्रय समिति की बैठक

 डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जनपदीय क्रय समिति की बैठक

बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 136 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी तथा वर्ष 2024-25 में 85 आंगनबाड़ी तथा 06 पी.एम. श्री विद्यालयों हेतु आडट डोर प्ले मटेरियल अन्तर्गत स्लाइड, सी-सॉ, स्विंग, राउण्ड एबाउट तथा टू सीटर रॉकिंग बोट की स्थापना हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जनपदीय क्रय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि प्री-प्राइमरी के बच्चों हेतु आउट डोर प्ले मटेरियरल की सामाग्री का क्रय किये जाने हेतु राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा निर्धारित मानक, विशिष्टियों, नियम एवं शर्तें तथा दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए निविदा की नियम एवं शर्तें तैयार कर जेम पोर्टल के माध्यम से सामग्री क्रय की जाये। साथ ही फर्म द्वारा विलम्ब से सामग्री आपूर्ति कराये जाने पर कटौती का उल्लेख भी सम्मिलित किया जाये। डीएम ने निर्देश दिया कि परियोजना द्वारा प्रेषित विद्यालयों की सूची का सत्यापन सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अवश्य कराया जाये कि उक्त सामग्री के इंस्टालेशन हेतु विद्यालय में प्रयाप्त जगह है अथवा नही। बैठक का संचालन सदस्य सचिव/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

                     

No comments: