Dec 14, 2024

कई जिलों के बदले गए सीएमओ, जानिए किसे कहां भेजा गया

लखनऊ - उत्तर प्रदेश में 9 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिसमें 5 सीएमओ सहित 9 स्वास्थ्य अफसर बदले गए हैं। जारी सूची के मुताबिक डॉ सुनील तेवतिया को सीएमओ मुजफ्फरनगर बनाया गया। इसी तरह डॉ सुरेंद्र कुमार को सीएमओ औरैया,डॉ अशोक कुमार को सीएमओ श्रावस्ती,डॉ अरुण कुमार को सीएमओ प्रयागराज तथा डॉ हरि दत्त नेमी को सीएमओ कानपुर बनाया गया है।

No comments: