Dec 31, 2024

*दबंग महिला ने टैक्सी चालक को बीस सेंकेड में दस थप्पड़ मारे , पीड़ित ड्राइवर ने लगाई न्याय की गुहार*।

लखनऊ के आशियाना इलाके के पकड़ी के पुल के पास एक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला कैसे ड्राइवर पर हमलावर दिखायी दे रही है । ड्राइवर सुनील ने बताया कि वीडियो देखने के बाद मोहल्ले वाले भी उपहास कर हैं कि महिला से पिट कर आ गया? सुनील शर्मा के अनुसार उक्त घटना 28 दिसंबर की है। दोपहर करीब 2 बजे मानस नगर से सवारी लेकर जा रहा था। आशियाना पकड़ी के पुल के पास एक स्कूटी ने कैब में तेज टक्कर मार दी। एक छोटी बच्ची स्कूटी चला रही थी। मां पीछे बैठी थी।'

'टक्कर के बाद हमने कहा कि गाड़ी देखकर चलाया करो। इतने में महिला उग्र हो गई और कार के पास आकर थप्पड़ जड़ दिया।' सुनील शर्मा ने कहा कि 'हमने बस महिला से बात करने का प्रयास किया और वह अचानक मुझ पर हमलावर हो गई। वो पैसेंजर समझदार था उसने मारपीट का विडियो बना लिया जिससे हम अपना पक्ष रख रहे हैं अन्यथा हम पर मुकदमे लिख जाते हमारी कोई सुनवाई नही हो रही है पुलिस समझौते का दबाव बना रही है

No comments: