Dec 20, 2024

दंपत्ति में विवाद,पत्नी गई मायके तो पति ने कर लिया सुसाइड

लखनऊ - आगरा के थाना शाहगंज वायु विहार सरकारी आवास में पत्नी के मायके जाने पर पति ने सुसाइड कर लिया और अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी को बताया। मिली जानकारी के मुताबिक रवि धाकड़ पार्किंग ठेकेदार था, जिसका 10 माह पहले काम छूट गया था छूट गया था जिसको लेकर पति - पत्नी में विवाद चल रहा था। पत्नी ने कोर्ट में  तलाक की अर्जी भी डाल रखी थी, वह छोटी बच्ची को लेकर मायके चली गई थी। मामले से आहत रवि ने आत्म हत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। बेड पर उसका सुसाइड नोट और घर से तमंचा भी बरामद हुआ है पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

No comments: