Dec 12, 2024

स्कूल में मोबाइल जब्त किया... तो छात्रों ने शिक्षक पर चाकू से किया हमला, गंभीर रूप से घायल

 स्कूल में मोबाइल जब्त किया... तो छात्रों ने शिक्षक पर चाकू से किया हमला, गंभीर रूप से घायल


स्कूल में मोबाइल जब्त किया तो छात्रों ने शिक्षक पर चाकू से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

बहराइच/मोतीपुर,,यूपी के बहराइच में बृहस्पतिवार को दो बच्चों ने जानलेवा हमला करके शिक्षक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। स्कूल स्टाफ ने उन्हें तत्काल मोतीपुर सीएचसी में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उनको मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।

घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद

घटना को दो बच्चों ने गंभीरता से ले लिया। दोनों बच्चों ने चाकू से शिक्षक पर स्कूल में हमला कर दिया। हमले में शिक्षक राजेंदर वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको स्कूल स्टाफ द्वारा तुरंत मोतीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है। मौके से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद हुए हैं।

No comments: