बाराबंकी में बहराइच जनपद की मटेरा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक मारिया शाह सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। हादसे के वक्त विधायक बहराइच से लखनऊ जा रही थीं चूंकि इस समय विधानसभा सत्र चल रहा है इसलिए क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए बैठक में शामिल होने जा रही थी । इसी दौरान बाराबंकी में विधायक की विदेशी लग्जरी कार बस से टकरा गई।
बहराइच के रसूखदार राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली सपा विधायक मारिया शाह शनिवार को एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लखनऊ जा रही थीं। उनके साथ पति पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह और बच्चे भी थे। यासर शाह ने बताया कि बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में कार एक रोडवेज बस से टकरा गई।
No comments:
Post a Comment