करनैलगंज/गोण्डा- जिलाअंधता निवारण समिति के तत्वाधान में कल 01 जनवरी दिन बुधवार 2025 को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कर्नलगंज पर एक निशुल्क में नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। आयोजित में नेत्र संबंधी सभी बीमारियों का जांच इलाज जैसे नाखूना,नासूर व चश्मा की जांच आदि के साथ ऑपरेशन योग्य पाए गए मोतियाबिंद मरीजों का लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन करने हेतु अयोध्या नेत्र चिकित्सालय उनके निजी वाहन से भेजा जाएगा,एक जनवरी दिन बुधवार को मोतियाबिंद मरीजों को आधार कार्ड लेकर आने की अपील की,उक्त की जानकारी ऐ के गोस्वामी नेत्र परीक्षण अधिकारी ने दिया।
No comments:
Post a Comment